महाराष्ट्र.मुंबईसे सटे ठाणे पालघर लोकसभा सीट के लिये महायुतीके भाजपा शिवसेना शिंदे गट मे तनातनी.
महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर लोकसभा सीट के लिये भाजपा शिवसेना दोनो मे अनबन. ठाणे पालघर सीट शिवसेना की पारंपारिक सीट हैं.भाजपा अब दोनो सीट पर दावा ठोक रही हैं! शिवसेना के विभाजन के बाद ठाणे के सांसद राजन विचारे उद्धव ठाकरे के साथ रहे.और पालघर के सांसद एकनाथ शिंदे के शिवसेना मे शामील हुये हैं. राजन विचारे को ठाणे से उद्धव बा.सेना.इंडि गठबंधन से टिकट मिला हैं.भाजपा ठाणे पालघरसीट के लिये आग्रहि हैं.तो शिंदे की शिवसेना भी उनकी येदोनो सीट पारंपारिक होने से दावाठोक रही हैं.अब जाकर दोनो मे ऐक ऐक सीट का बटवारा होने का फॉरमुला विचाराधीन हैं. पालघर लोकसभा सीट से हितेंद्र ठाकुर की बहुजन विकास आघाडी के सीटिंग विधायक राजेंद्र पाटील को मैदान मे उतारा हैं.बहुजन विकास आघाडी के ईस लोकसभा मे तीन विधायक चुन कर आये हैं. तो NDA अभी तक अपना उम्मीदवार दें नही पाई.तो इंडिया अलायन्स से शिवसेना उद्धव बा. की भारती कामडी प्रत्याशि हैं! मुंबई से सटे ठाणे सीट से इंडिया अलायन्स से उद्धव बा सेना के राजन विचारे प्रत्याशि हैं जो सिटीगं सांसद हैं. तो NDA काअभितक सीट बटवारा दावोप्रतीदाओ मे अटका हैं.