साडा बजुर्ग साडा मान NGO की तरफ से दूसरा विशाल मां भगवती जागरण केदारनाथ धर्मशाला, गली न: 3, नरेंद्र नगर , लुधियाना में बड़ी धूम - धाम से करवाया गया।
लुधियाना ( मनमोहन कुमार ) साडा बजुर्ग साडा मान NGO की तरफ से दूसरा विशाल मां भगवती जागरण दिनांक 27 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को केदारनाथ धर्मशाला, गली न: 3, नरेंद्र नगर , लुधियाना में बड़ी धूम - धाम से करवाया गया। गायकों ने जागरण में महामाई का गुणगान किया । मां की पवित्र ज्योति मां ज्वाला देवी जी (ही. प्र.) से लाई गई।