logo

बालोतरा – एसपी आफिस का किया घेरा शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने।

बाडमेर जैसलमेर बालोतरा लोकचुनाव 2024 निर्दलीय प्रत्याक्षी रविंद्रसिंह भाटी द्वारा बालोतरा एसपी आफिस के घेरा का आह्वाहन किया गया जिसमे रविंद्र सिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ हजारों को संख्या एसपी ऑफिस पहुंचे और वहा लोकसभा चुनाव में बायतु विधान सभा में कांग्रेस एवम बीजेपी दोनो प्रत्याक्षियो ने मिलकर निर्दलीय प्रत्याक्षी के मत दाताओं के साथ दुर्व्यवहार करने की बात कई और रविंद्र सिंह भाटी ने आरोप लगाया किया उनके चुनाव चिन्ह पर टेप लगाई गई, और उनके मतदाताओ को को मतदान करने से रोका गया,कई बूथों पर इस तरह घटनाए समाने आई और कई सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी वायरल हुए भाटी का कहना है की ये पार्टियों के अंदर हार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है, एवम अन्य घटना में भाटी के समर्थक पर जान लेवा तलवार से हमला भी हुआ जिसे जोधपुर रेफर किया एवम पुलिस द्वारा अभी तक अपराधियों को नही पकड़ने का मिली जुली सरकार का आरोप लगाए, पिछले विधान सभा चुनाव में भाटी ने बीजेपी एवम कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को हराकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया,

5
126 views