logo

दंगल में महिला व पुरुष पहलवानों ने दिखाए दांव पेच

किशनपुर(फतेह​पुर, उत्तर प्रदेश)। मां कालिन्दी के तट पर किशनपुर महोत्सव में आयोजित पारंपरिक दंगल में दूर-दूर से विख्यात पहलवान अपने दांव आजमाने पहुंचे। 

कार्यक्रम में रामलीला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में रामलीला कमेटी कार्यकर्ता के साथ साथ क्षेत्र के नामी गिरानी पहलवानों की उपस्थिति गरिमामयी रही। इसमें आज के दिन में क्षेत्रीय पहलवानों के अलावा दूरदराज से पहलवान रहे। बाकी पहलवानों की कुश्ती कल उसी प्रांगण में पुनः होगी। साथ ही महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रहेगी। 

आज बड़ी इनामी राशि वाली एक कुश्ती संपन्न हुई जिसकी राशि कमेटी द्वारा 5100 रुपये सुनिश्चित को गयी थी। श्री राम लमेहटा बनाम लोटन बरेली के बीच हुई यह कुश्ती काफी रोमांचक रही। कुश्ती के अंत में श्री राम लमेहटा ने बाजी मारी। छोटी बड़ी कुश्ती मिलाकर आज के दिन में 10 कुश्तियां संपन्न हुई। सुरक्षा की दृष्टि से किशनपुर प्रशासन की तरफ से चाक चौबंद व्यवस्था रही । मंच का संचालन राम भवन मिश्रा लमहेटा ने किया।

144
17293 views