logo

बाबा महाकाल डोली में विराजे और आगरा में भक्तों को दर्शन दिए

आज दिनांक 24 अप्रैल 2023 को हनुमंत जयंती के शुभ अवसर पर बाबा महाकाल उज्जैन से आई हुई पालकी में विराज कर आगरा में भ्रमण कर अपने भक्तों को दर्शन दिए पालकी सवारी पालकी सवारी फुलट्टी बाजार आगरा से शुरू होकर पूरे आगरा में भ्रमण करते हुए फुलट्टी बाजार पर समापन हुआ शोभायात्रा को श्री केसरी नंदन महोत्सव समिति के द्वारा द्वितीय शोभा यात्रा के रूप में नगर भ्रमण हुआ बाबा महाकाल की पालकी के साथ अयोध्या में विराजमान श्री राम लला सरकार का श्री विग्रह और बाबा महाकाल की अन्य झांकी बैंड बाजे के साथ नगर में भ्रमण करती हुई नाचते हुए गाते हुए भक्तों के साथ निकली कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा बाबा महाकाल की आरती और भक्तों का स्वागत सत्कार हुआ आयोजन में मुख्य रूप से अजय अवागढ़, सुधीर शर्मा सुधीर बैंड रिखब गुप्ता गप्पू शर्मा धीरज वर्मा और राजा सावरिया मुख्य रूप से उपस्थित हुए

5
2619 views