logo

आगजनी से परेशान हैं प्रखंडवासी , कोई समाधान नहीं

पंचदेवरी - पंचदेवरी प्रखंड में लगभग 5-10 दिनों के अंदर दर्जनों गांव आगजनी से तबाह हो चुके हैं। जिसमे सबसे ज्यादा क्षति वैसे वर्ग का हुआ है जो गरीबी रेखा के नीचे हैं, झोपड़ी और कच्चे मकानों में अपनी जिंदगी बसर करते हैं। आग की लपटें इतनी ज्यादा होती हैं के पांच मिनट में आग भयावह रूप धारण कर लेता है। घर छोड़िए मवेशी और जान को बचाना भी मुश्किल हो रहा है।
ऐसे में फायर ब्रिगेड के लिए कॉल करने पर पता चलता है के कहीं आग बुझाने में व्यस्त हैं या तो किसी प्रखंड में स्टैंडबाय पर है। लेकिन पंचदेवरी का दुर्भाग्य तो देखिए की न इसे थाना का दर्जा मिलता है और न ही आपात काल से निपटने के लिए कोई उचित व्यवस्था है। जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की उपलब्धता सिर्फ थानों में ही है तो इसे भी थाना बना दिया जाए नही तो उचित संसाधनों की व्यवस्था की जाए ताकि त्वरित कदम उठाने से ज्यादा से ज्यादा क्षति होने से रोका जा सके और आम जन की जान माल की सुरक्षा हो सके !

258
27608 views