logo

EPS 95 ,NAC की आवश्यक बैठक

रायबरेली ई पी एस 95 की एक आवश्यक बैठक आज 26/4/24 को जिला सचिव के निवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली में हुई बैठक के बारे में ,और संगठन को और मजबूत दिशा देने के संबंध में चर्चा की गई।संगठन की जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद चौधरी, सचिव हरीश चंद्र त्रिपाठी , राम बहादुर वर्मा, विश्वनाथ, राज नारायण त्रिवेदी और के एन गोस्वामी उपस्थिति रहे। बैठक में ये निर्णय लिया गया की सभी दलगत संसदीय प्रत्याशियों को एक पत्र अपनी समस्याओं से संबंधित देता हुए अपने संगठन के सदस्यों की निर्णायक संख्या से भी अवगत कराया जाय और जो हमारी बात को सुने उसके साथ जुड़ कर मतदान में हिस्सा लिया जायऔर उसका सहयोग किया जाय। इस बैठक में जिला सचिव श्री हरीश चंद्र त्रिपाठी जी को माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।

38
503 views