logo

राजस्थान में 50 से 60 पर्सेंट मतदान कम मतदान दोनों पार्टियों के लिए बना मुसीबत

चित्तौड़गढ़******
राजस्थान में आज लोकसभा के चुनाव मे औसत मतदान 50 से 60% के बीच रहा
दोनों दलों के नेताओं ने अपने-अपने दावे किए परंतु चित्तौड़गढ़ भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है। इसलिए लगभग जीत का इशारा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर दिखाई दे रहा है
मतदान का प्रतिशत कम होने की वजह से जीत का अंतर कम हो सकता है। केंद्र में मोदी सरकार ही आसीन रहेगी कांग्रेस पार्टी कमजोर होती हुई दिखाई दे रही है। मेवाड़ संभाग की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतती दिखाई दे रही है। एक सीट पर 50-50 पर्सेंट की टक्कर जो भीलवाड़ा सीट है उसे पर कुछ कहा नहीं जा सकता है

0
0 views
1 comment  
  • Surendra Kumar Sharma

    बारां से बड़ी खबर हरीश शर्मा बारां . बारां जिले में लोकसभा चुनाव में 5बजे तक 65.61प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी चारों विधानसभा क्षेत्र में अंता में65 किशनगंज 66.10 बारां 65.88 छबडा65.61 प्रतिशत हुआ मतदान मतदाताओं ने किया मतदान