logo

22 वां फूलमाली समाज खिलचीपुर के द्वारा 27 जोडे का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न अतिथियों ने सभी नव युगल दम्पतियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की फूलमाली समाज संगठन जिला अध्यक्ष जगदीश पुष्पद ने सभी वर-वधू को बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी।



(मध्य प्रदेश राजगढ़ जिला खिलचीपुर)







गत दिवस गुरूवार 25 अप्रैल को 22 वां फूलमाली समाज खिलचीपुर के द्वारा 27 जोडे का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन गोपाल बैरागी के खेत खांडी बावड़ी मार्ग पर सम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम सम्मेलन समिति द्वारा भगवान रघुनाथ जी महाराज को मंदिर से लेकर सम्मेलन स्थल पहुंचे जहां पर पंडित नीरज शर्मा द्वारा पुजा अर्चना विधि विधान द्वारा करवाकर कथा का रसपान कराया गया। तत्पश्चात सभी जोड़ों के माता पिता ने सगाई रस्म अदा कर सभी नव युगल दुल्हा दुल्हन ने मंच पर एक-दूसरे को वरमाला पहनाई एवं नगर परिषद अध्यक्ष राम-जानकी रामकरण मालाकार ने सभी जोड़ों को भगवान श्री राम प्रतिमा भेंट की। वहीं फुलमाली समाज मंदिर पंडित बंकटलाल बैरागी एवं पंडित नीरज शर्मा द्वारा सभी दुल्हों से
तोरण मरवाकर वैधीक मंत्रोच्चारण करवाकर विधि विधान पूर्वक उनके सात फेरे करवाएं गए
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का सम्मेलन समिति द्वारा पुष्पमाला एवं साफा बांध कर स्वागत किया गया वहीं श्री सिंह द्वारा ने
वर-वधुओं के नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामना प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सम्मेलन समिति अध्यक्ष मनोज मालाकार द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर , सांसद प्रत्याशी रोडमल नागर, भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी, अंशुल तिवारी, अलोक पांडे, आशीष तिवारी, साहु समाज समिति का स्वागत किया गया
इस अवसर फूलमाली समाज संगठन जिला अध्यक्ष जगदीश पुष्पद, महेश पुष्पद,कमल मंत्री, राजेन्द्र पुष्पद, सोशल ग्रुप संभाग प्रभारी नरसिंह पुष्पद,
सोशल ग्रुप प्रदेश महामंत्री दीपक पुष्पद जीरापुर , संभाग प्रभारी नरसिंह पुष्पद, सोशल ग्रुप जिला अध्यक्ष अजय मालाकार जीरापुर , मुकेश पुष्पद ,निर्धन साहयता कौष जिला अध्यक्ष राधेश्याम पेंटर बखेड, रामबाबू पुष्पद करेडी, शिव पुष्पद रामपुरिया, रामचरण पुष्पद, बाबू पुष्पद छावनी, दिनेश सुमन, सचिन सुमन, सुनील सुमन, मंच का संचालन विमल मालाकार, गोपाल मालाकार के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुरली मालाकार (बैंक )श्री मालाकार, पवन मालाकार, नीरज मालाकार, वीनोद मालाकार, मनोहर मालाकार, महेश मालाकार पत्रकार, सुरेश मालाकार, आदि समाज जन उपस्थित रहे।
सम्मेलन समिति की बेहतर व्यवस्थाओं ने समाज बंधुओ को आकर्षित किया।।

26
2262 views