
samvidhan bachao desh bachao
mat karo hindu aur muslim
mat karo libral aur andhbhakt
mat karo barahman aur dalit
mat karo mundir aur musjid
mat karo pakistan aur bharat
🎯
मुस्लिम-मुस्लिम कर रहे हैं...!!
दस साल से सत्ता पर खुद के विकास का दंभ भरने वाले मोदी आज मणिशंकर अय्यर को सच साबित कर रहे हैं।
खुद का कोई ऐसा नेक काम नहीं जिसको मुद्दा बनाकर ये लोग चुनाव लड सकें, उसपर जनता से वोट मांग सके।
लाखों करोड़ों का चाइनीज कंपनी और सेर होल्डर्स का चंदा लेकर हजम कर गये, चंदे की कीमत चुकाना देख ही रहे हैं।
करोड़ों की आईटी सेल, लाखों टीवी पर बैठे प्रचार मंत्री, हजारों दल बदलुओ के साथ खुद के तथाकथित नेताओं की गैंग।
पैसे के मामले में सबसे धनिष्ठ पार्टी, चंदा लेकर धंधा पाने वाले बड़े-बड़े फ्रॉड पूंजीपतियों की ताकत।
देश की संस्थाओं, आईमीन... कोर्ट के जजों से लेकर इलेक्शन कमीशन से लेकर देश की तमाम जांच संस्थाओं का साथ..
विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भरकर, विपक्षी दलों के बैंक खाते सीज करके, उन्हें डराने धमकाने के बाद भी मोदी की ये हालात??
तरस आता है उनके ऊपर,ये मेरा ओवर कांफिडेंस मत समझिए, ये राहुल गांधी की आंधी है, ये जनता जनार्दन की ताकत है।
जिसके चलते मोदी को मुस्लिम-मुस्लिम चिल्लाना पड़ गया है, और सच ये भी है के उनका ये दांव भी अब उल्टा पड़ रहा है...
🇮🇳🇮🇳🇮🇳