पटियाला के ग्राम लाछडू कलां में करवाया गया दौड़ मुकाबला
पटियाला(प्ंजाब)। हल्का घनौर के अंदर ग्राम लाछडू कलां में नगर और ग्राम पंचायत के लोगों के सहयोग से दौड़ मुकाबला करवाया गया, जिसमें गांव के लोगों के साथ साथ अन्य गांवों के ग्रामीण भी शामिल हुए।
दौड़ मुकाबले को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए और गांव के बच्चों के साथ अन्य गांवों के बच्चों ने भी मुकाबले में हिस्सा लिया। गांव के लोगों का कहना था कि, 'हमें गांव में ऐसे छोटे छोटे मुकाबले करवाते रहना चाहिए, जिससे बच्चों का ध्यान गलत काम की तरफ और नशे की तरफ न जाये।'
गांव में करवाए गए मुकाबले में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए बच्चों को सम्मानित भी किया और ईनाम भी दिए गए, ताकि बच्चों में खेलों के प्रति और भी जागरूकता पैदा हो। दौड़ मुकबला 1600 मीटर में गांव लाछडू कलां के वासी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कोच गिन्नी, रस्साकसी कोच दिलशाद खान, पंचायत मेंबर सुखबीर मोहम्मद, पंचायत मेंबर दिलबर खान मास्टर जसविंदर सिंह आदि मौजूद थे।