logo

23 वर्ष बाद मई-जून में शादी का एक भी मुहूर्त नहीं, जुलाई में ये तिथियां

✍🏻ज्योतिषाचार्य ललित तिवारी जी ने बताया कि गुरु प्रधान राशि मीन में प्रवेश करते ही सूर्य मलिन हो जाता है, इस कारण सूर्य के बलवान नहीं रहने से मांगलिक कार्यों की स्थिति नहीं बनती है, इस वर्ष 25 अप्रैल के बाद करीब दो महीने विवाह के मुहूर्त भी नहीं हैं !!
ज्योतिषाचार्य ललित तिवारी जी ने बताया कि अप्रैल माह मे 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25 अप्रैल को विवाह के मुहूर्त थे, जो की आज 26 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, अब उसके बाद *जुलाई में 3, 9, 11, 12, 13, 14 और 15 तारीख को विवाह होंगे*
शुक्र तारा 25 अप्रैल 2024 को सुबह 05.19 पर अस्त हो जाएगा. शुक्र का उदय 29 जून 2024 को रात 07.52 मिनट पर पर होगा !!
इस तरह गुरु और शुक्र के अस्त रहने के कारण मई और जून में विवाह मुहूर्त नहीं होंगे इस बार विवाह के कारक ग्रह गुरु और शुक्र के अस्त होने के बावजूद अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त 10 मई को शादियां होंगी, वहीं 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी है इस दिन से चार महीने के लिए चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा।

48
14824 views