logo

संयुक्त विकास पार्टी के वेदराज किन्नरों से राखी बघवाकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे


19 चुनाव लड़ चुके वैद्यराज किशन राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का दावा करने वाले ने सबसे पहले किन्नरों से राखी बनवाई कहां की देश में जितने किन्नर है वह सब हमारी बहने

19 चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी किन्नरों के साथ नामांकन करने पहुंचे उन्होंने नामांकन स्थल के बाहर किन्नरों से राखी बघवाकर ओर किन्नरों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा की किन्नर बहनों का भाई बनकर हमेशा ख्याल रखूंगा उन्होंने कहा कि सपा की बात नहीं करनी चाहिए उनकी लड़ाई तो सीधे भाजपा से है मेरी जीत इसलिए तय है क्योंकि मेरे ऊपर किन्नर बहनों का आशीर्वाद है किन्नरों से राखी बंधवाकर नामांकन कराने वाला प्रत्याशी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है शाहजहांपुर में बैघराज किशन हमेशा चुनाव गरीब आते ही चर्चाओं में जाते हैं वार्ड मेंबर से लेकर उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए दावा किया है लेकिन खास बात यह है कि उनकी जीत एक भी चुनाव में नहीं हुई है अपने अलग अंदाज में नामांकन करने वाले बैघराज किशन इस बार शहर के किन्नरों के साथ नामांकन स्थल बाहर पहुंचे किन्नरों हाथ में थाली भी और उसमें मिठाई और राखियां रखी थी सभी किन्नरों ने जीत का आशीर्वाद दिया

5
2877 views