logo

मोहाली डेरा बस्सी के बरवाला रोड पर कुड़ियाला गांव के पास बनी बर्गर और नूडल्स की फैक्ट्री में बनाया जा रहा है गंदगी वाला सामान फैक्ट्री मालिक ने मीडिया कर्मियों को दी जान से मारने की धमकियां

संपादक ए. एस. भाटिया जीरकपुर:डेराबस्सी के बरवाला रोड पर एक गांव कड़ेवाला में एक ब्रेड और

नूडल्स बनाने की फैक्ट्री है जहां पर किसी भी तरह का कोई भी सफाई का ध्यान नहीं ब्रेड और नूडल्स को ऐसे पैक किया जाता है जैसे की कोई कचरे को पैक कर रहा हूं या किसी जानवर का खाने का सामान पैक कर रहे क्या इनको किसी का भी डर नहीं जो यह जहर लोगों को खिला रहे हैं बहुत ही हैरानी जनक खुलासे तब हुए जब कुछ मीडिया पत्रकारों ने जाकर वहां पर स्टिंग ऑपरेशन किया उसे वीडियो में साफ-साफ यह खुलासा हो रहा है उन वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि नूडल्स को बिना किसी हाथ को बीना कवर किया पैक किया जा रहा है गंदे हाथों से नूडल्स को बनाया और पैक किया जा रहा है वहीं जहां पर नूडल्स बना रहे हैं उनमें एक भी काम करने वाले कर्मी ने किसी भी तरह का सफाई का ध्यान नहीं रखा और वहीं पर पास में बैठकर खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं वहां पर मक्खियों नूडल्स पर सरे आम बैठी दिखाई दे रही है और वहीं पर वहां के कर्मी अपने पैरों में चप्पल पाए हुए नूडल्स के ऊपर बैठे दिखाई दे रहे हैं बहुत ही शर्मनाक बात है कि इनको किसी का भी डर नहीं क्या यह फूड डिपार्मेंट को इसकी जानकारी नहीं है अभी कुछ ही समय पहले पटियाला में एक ऐसा ही मामला सामने आया था जो की एक छोटी 11 साल की लड़की की केक खाने से मौत हो गई क्या उसे मामले के बाद भी प्रशासन या फूड डिपार्मेंट हाथ पैर हाथ घर कर बैठा हुआ है जब मीडिया कर्मियों ने वहां पर उसे ब्रेड कंपनी के मालिक से सवाल तो मीडिया कर्मियों को वहां के मालिक ने सेटलमेंट करने को कहा पर जिससे मीडिया कर्मियों ने इस बात को मना करते हुए इनकी शिकायत फूड डिपार्मेंट मिस्ट्री ऑफ़ मिनिस्ट्री आफ हेल्थ को दे दी जैसे ही इसका है पता ब्रेड माली ब्रेड फैक्ट्री मालिक को लगा तो उसे ब्रेड मलिक नाम

फैक्ट्री में बने हुए नूडल्स की फोटो

तुषार ने मीडिया कर्मी को फोन कर धमकाते हुए उसे पर पैसे लेने के आरोप लगाए और मीडिया कर्मी को जान से मारने की धमकियां देने लगा वहां के ब्रेड मलिक ने अपना रोब दिखाते हुए कहा कि मेरे बड़े-बड़े अफसर और बड़े-बड़े बदमाशों में पहचान है वह मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता

क्या यह बात सच है कि प्रशासन और फूड मिनिस्ट्री को इसने खरीदा हुआ है क्या ऐसे ही लोग गंदगी वाले ब्रेड और नूडल्स खिलाकर आम जनता और बच्चों की जान गवाते रहेंगे यह बहुत ही हैरानी जनक वाली बात है की सरेआम ब्रेड और नूडल्स की फैक्ट्री पर अभी तक किसी फूड डिपार्टमेंट ने कार्रवाई क्यों नहीं की क्या यह बात सच है कि उसने सभी डिपार्टमेंट वालों को खरीदा हुआ है अगर नहीं तो अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई और यह इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि यह मीडिया कर्मियों को भी सरेआम फोन कर धमकियां दे रहे हैं क्या इनको किसी का कोई डर नहीं?

यह ऐसे ही लोगों में गंदे ब्रेड नूडल्स खाकर लोगों की जान लेते रहेंगे क्या इनको किसी की जान की कोई परवाह नहीं वीडियो में साफ- साफ दिखाई दे रहा है कि किसी भी तरह का कोई भी सफाई का ध्यान नहीं रखा गया वहीं पर मक्खियों मच्छर बैठे हुए हैं वहीं पर वर्कर खाना खा रहे हैं वहीं पर कर्मी अपने कपड़े उतार कर बैठे हैं क एरोन का गर्मी के कारण जो शरीर से पसीना निकल रहा है वह उसी के ऊपर गिरता नजर आ रहा है जो आटा वह के लिए तैयार कीया जा रहा हैं उन पर साफ तौर पर वहां के कर्मियों का पसीना उसमें गिरता नजर आ रहा है क्या यह ऐसे ही लोगों को गंदा खाना खिलाने रहेंगे प्रशासन हाथ पैर हाथ घर कर किस कारण बैठा हुआ

0
0 views