logo

मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित करेंगे नपा कर्मी


-- बैतूल (कृष्णराव वागद्रे)
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री अक्षत जैन के निर्देशों के अनुपालन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान किए जाने को लेकर बुधवार को नगर पालिका परिषद बैतूल में अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन पर चर्चा की गई।
सीएमओ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारी शत-प्रतिशत मतदान किये जाने हेतु डोर टू डोर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करेगे तथा पहचान हेतु परिचय पत्र के अलावा 12 चिन्हित पहचान पत्र के संबंध में नागरिकों को जागरूक करेंगे। निकाय द्वारा प्रदान किये जाने वाले स्टीकर घरों पर चिपका कर तथा मार्कर पेन से घरों को चिन्हित करेंगे। सीएमओ ने बताया कि सबसे अधिक मतदान वाले तीन मतदान केन्द्रों को पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही 10 मतदान केन्द्रों को सांत्वना पुरस्कार दिये जाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं श्री नीरज धुर्वे, सहायक यंत्री श्री विजय हुद्दार कार्यालय अधीक्षक, श्री ब्रजगोपाल परते, राजस्व निरीक्षक, श्री अखिल नीलकंठ राय, राजस्व उप निरीक्षक,श्री शोभाराम वरकड़े सहायक वर्ग 01 एवं निकाय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

26
1240 views