logo

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना में कई गांव का पानी टंकी अब भी कोसों दूर ...

बलरामपुर से मोहम्मद खालिद की रिपोर्ट..!!


बलरामपुर,,आम जनजीवन में सभी के लिए पीने की पानी का समुचित व्यवस्था हो जिसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के साथ जल जीवन मिशन के द्वारा हर घर जल योजना चला रही है लेकिन रामचंद्रपुर विकासखंड के अनेक ग्राम पंचायत जैसे पीपरपान, कुंडपान, बेलकूर्ता, बसेरा, औरंगा, सुंदरपुर, चरगढ़ ,भीतरचुरा, नीलकंठपुर ,बाहरचुरा ,अनपरा, ऐसे कई पंचायत हैं जहां सिर्फ़ नल फिट कर के छोड़ दिया गया है लोगों को आज भी पानी इस नल से नसीब नहीं हो रहा है l
जहां पर सतह पर कुछ और ही दिखाई देता हैl

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने ऐसे जिले गांव जहां आमजन जीवन के लिए समुचित पीने का पानी के उद्देश्य से हर घर नल जल योजना शुरू की थी केंद्र सरकार बनने के बाद 18000 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर वहां नल जल योजना लागू की गई थी पर 4 से 5 वर्ष पूरे होने के बाद भी अभी तक घर हर घर नल तो पहुंच गई पर जल नहीं मिल पाया है l बलरामपुर जिले मे ऐसे कई ग्राम पंचायत हैं जहां पीने का पानी के लिए लोग संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं विभाग ठेकेदार द्वारा हर घर नल तो लगाया जा चुका है पर दो से तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नल में जल नहीं आता है आम दिनों में तो लोग कैसे भी अपना जीवन निर्वाह कर लेते हैं पर गर्मियों के दिनों में भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप जलस्तर सूख जाता है तब और समस्या बन जाती है सरकार आमजन जीवन के लिए कई सारी योजनाएं चला रखी है सारी योजनाएं कितने लोगों को लाभदायक हो पाते हैं वह तो सतह पर आम मजबूर लोगों को देखने के बाद पता चलता है l भीषण गर्मी से जहां छोटे बड़े नदियां तालाब हैंड पंप कुआं सूखने के कगार पर है वही आम जनजीवन दो से तीन किलोमीटर से पीने का पानी के लिए जुगाड़ लगाते नजर आते हैं l

65
2907 views