logo

राज्य शिक्षा केन्द्र की कक्षा पांचवी की परीक्षा में 91.41 फीसदी तथा आठवी में 89.36 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

राज्य शिक्षा केन्द्र की कक्षा पांचवी की परीक्षा में 91.41 फीसदी तथा आठवी में 89.36 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

कक्षा पांचवी में 4651 तथा आठवी मे 6461 छात्र ए ग्रेड से हुए उत्तीर्ण

कटनी (24 अप्रैल) - राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार 23 अप्रैल को घोषित किया गया है।

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि कक्षा 5वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं में जिले के 21 हजार 289 छात्र शमिल हुए थे। जिनमें से 19 हजार 460 छात्र उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 91.41 प्रतिशत रहा। इनमें से 4हजार 651 छात्रों ने ए प्लस व ए ग्रेड हासिल किया है, इस प्रकार कुल 21.85 फीसदी छात्र ए प्लस एवं ए ग्रेड से उत्तीर्ण हुए है। कक्षा 5वीं के घोषित रिजल्ट में कटनी जिले ने मध्यप्रदेश में 33वा स्थान अर्जित किया है।

जबकि कक्षा आठवी की परीक्षा में जिले के शामिल 20 हजार 352 छात्रों मे से 18 हजार 187 छात्र उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 89.36 फीसदी है इनमे से 6 हजार 461 छात्र एप्लस तथा ए ग्रेड से उत्तीर्ण हुए है इनका प्रतिशत 31.75 है। कक्षा 8वी के घोषित रिजल्ट मे कटनी जिले ने मध्यप्रदेश में 21वा स्थान अर्जित किया है।

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने सभी छात्रों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए आगे भी इसी लगन और मेहनत से पढाई कर जिले का नाम रोशन करने का आग्रह किया है।

0
821 views