logo

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर पंचायती राज व्यवस्था की प्रति किया जागरूक ।

लक्ष्मण वर्मा
संवाददाता

सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपेशन ( बाल आश्रम ) द्वारा संचालित बाल मित्र ग्रामों चतरपुरा कालेड , जैतपुर गुजरान , निटाटा , लोठावास में बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश के निर्देशन में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया , जिसमें ग्राम सरपंच श्रीमती मंजू देवी मैं उपस्थित लोगों को पंचायती राज व्यवस्था के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया की पंचायती राज व्यवस्था के तीनों स्तरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के बच्चे कल के देश के भविष्य निर्माता बनेंगे जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देकर उसी कड़ी में यह आगे चलकर एक राजनेता भी बनेंगे , इसलिए इन्हें पंचायती राज व्यवस्था को समझना बहुत जरूरी है पंचायती राज व्यवस्था के तीन स्तर होते हैं जिला परिषद , पंचायत समिति और ग्राम पंचायत होती है जिनका मुखिया जिला प्रमुख , प्रधान और ग्राम सरपंच होता है जो जनता द्वारा निर्वाचित होता है। 18 साल से ऊपर के व्यक्ति अपने मत का प्रयोग कर उसका चुनाव करते हैं और वही देश की सरकार चलाते हैं । वहीं ग्राम सरपंच चतरपुरा नीरज कुमार तौगरिया ने बताया कि पंचायती राज दिवस सबसे पहले 24 अप्रैल 1993 को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मनाया गया था और पंचायत चुनाव का सबसे पहले राजस्थान के नागौर जिले से प्रारम्भ किया गया था । देश के हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए कि उसकी पंचायत में कितना पैसा कहाँ से आया है और किस काम के लिए आया है कि जानकारी रखनी चाहिए । उन्होंने बताया कि सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपेशन के द्वारा समय समय पर लोगों को हर क्षेत्र के प्रति जागरूक किया जा रहा है जो एक महान कार्य है । इस अवसर पर युवा मण्डल , महिला मण्डल , बाल पंचायत सहित ग्राम पंचायत के मेंबर सहित SMGC कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

2
1504 views