logo

गांधी कॉलोनी में आग लगने से डर का माहौल

 पंचकूला (हरियाणा)। जिले के अंतर्गत आने वाले मनसा देवी में स्थित गांधी कॉलोनी में बच्चो की नासमझी से झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस और दमकल विभाग की गा​ड़ी मौके पर पहुंची तथा समय रहते आग पर काबू पा लिया।

 अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती तो झोप​ड़ी में रखा गैस सिलिंडर फट सकता था और  जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी, लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया और कोई जान माल की हानि नहीं हुई ।

214
14944 views