logo

तीस लाख गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दुद्धी (संत रविदासनगर)। बाग्घानाला सेवड़ा पुलिस और एसटीएफ ने 30 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के द्वारा नशे के खिलाफ अभियान के तहत 2 जिलों की टीम की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। ओबरा एसएचओ शैलेश राय और एसटीएफ यूनिट इलाहाबाद टीम के साथ उड़ीसा से जौनपुर भेजे जा रहे गाजा लदे ट्रक को पकड़ लिया। दरअसल सूचना मिलने पर आनन-फानन में बाघा नाला तिराहा पर दबिश देकर ट्रक में लदे गाजे को बरामद कर लिया गया।  कुल 294  किलो गाजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

पकड़े गए तस्कर का नाम सतिराम यादव पुत्र बबलू लाल यादव पुत्र रामअझैबर निवासी सरैया विरान कुडेभार सुल्तानपुर है। ओबरा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 153/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग  पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है। 30लाख का गाजा पकडने वाली टीम में ओबरा एसएचओ शैलेश राय, एसआई रणेन्द्र सिंह और एसटीएफ   प्रयागराज की टीम शामिल थी।



191
14818 views