logo

चारधाम यात्रा से पहले होगी मॉक यात्रा, कमियां पाई गईं तो किया जाएगा समाधान

चारधाम यात्रा से पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सामूहिक तकनीशियन की मॉक दीक्षा। इस दौरान जो भी कमियां पाएंगी उनका स्थायी समाधान हो जाएगा।

बता दें कि आगामी 30 अप्रैल को आने वाली चारधाम यात्रा को लेकर एमए की ओर से टेबल टॉप दर्शन और 2 मई को मॉक यात्रा के बारे में मंगलवार को ओरिएंटेशन और कॉर्डिनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस ऑफ़लाइन में अनधिकृत यात्रा मार्ग पर स्थित स्मारक के स्मारक और सेना, आईटीबीपी के साथ ही 28 सेना के 200 से अधिक अधिकारी मौजूद रहते हैं। नवीनीकृत में एमडीए के वरिष्ठ सलाहकार मेजर जनरल किशोर बहल ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और पर्यटकों के बारे में बताया।

12
6377 views