
बारां झालावाड़ के माली समाज के पदाधिकारीयों व मतदाताओं से की अपील।
संवाददाता- रिंकू सुमन
छबड़ा: 24 अप्रैल 2024, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष शंकरलाल सुमन ने माली समाज के पदाधिकारीयों और मतदाताओं से अपील के माध्यम से निवेदन किया कि झालावाड़ बारां लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री दुष्यंत सिंह जी राजा साहब को 26 अप्रैल को कमल के फूल पर बटन दबाकर 3 नंबर के आगे वाला बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं माली समाज के सभी पदाधिकारी समाज के अध्यक्षों से समाज के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बारां जिले के पदाधिकारी से झालावाड़ जिले के पदाधिकारी से निवेदन है कि माली समाज के द्वारा दुष्यंत सिंह जी राजा साहब को मतदान कर भारी मतों से विजय बनाएं भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो माली समाज को हमेशा साथ लेकर चलती है हमेशा माली समाज का साथ देती है माली समाज के भारतीय जनता पार्टी में कई पदाधिकारी है मैं भारतीय जनता पार्टी का पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर सुमन आप लोगों से निवेदन करता हूं कि झालावाड़ बारां क्षेत्र से माली समाज के सभी वोट भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह जी राजा साहब को देवे 26 अप्रैल को सब काम छोड़कर पहले मतदान करना है उसके बाद अन्य काम करना है माली समाज 26 अप्रैल को राजा साहब के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करना आप लोगों से विशेष निवेदन है कि माली समाज की हीतेशी, भारतीय जनता पार्टी है और हमेशा रहेगी राष्ट्रीयहित में देश में भारतीय जनता पार्टी को मतदान करें झालावाड़ जिले के पदाधिकारी विशेष ध्यान देकर जिले के सभी माली समाज के मतदाताओं को मतदान करना है सुबह 7:00 से बारां जिले में भी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी माली समाज के ज्यादा से ज्यादा वोटो का भारतीय जनता पार्टी में मतदान करवाएं- शंकरलाल सुमन