
सिग्नल न मिलने के कारण डेराबस्सी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी ढाई घंटे तक रुकी रही
- ईसापुर गेट पर ढाई घंटे तक जाम रहा, लोग परेशान रहे
-शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने से अंबाला-कालका रेलवे लाइन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है।
सुनील कुमार भट्टी, डेराबस्सी
अंबाला-कालका रेलवे लाइन पर ईसापुर रेलवे फाटक पर आज एक मालगाड़ी ढाई घंटे तक खड़ी रही क्योंकि उसे रास्ता साफ करने का सिग्नल नहीं मिला। इस बीच ढाई घंटे तक ईसापुर फाटक को यातायात के लिए बंद रखा गया, इस दौरान दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक आज सुबह पांच बजे एक मालगाड़ी अंबाला से चंडीगढ़ जा रही थी. सुबह पांच बजे जब वह डेराबस्सी ईसापुर रेलवे फाटक पर पहुंची तो ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। ट्रेन काफी लंबी होने के कारण रेलवे फाटक बंद रखना पड़ा। करीब साढ़े सात बजे ट्रेन को क्लीयरेंस मिल गया, जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन को यहां से चंडीगढ़ के लिए शिफ्ट कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसापुर रोड पर हमेशा भारी ट्रैफिक रहता है. डेराबस्सी मंडी में सुबह-सुबह बड़ी संख्या में किसान अपनी सब्जियां बेचने और अन्य काम के लिए आते हैं, लेकिन गेट बंद होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी देर तक गेट बंद रहने के कारण लोग उसके नीचे से गुजर रहे थे। यहां मालगाड़ी फंसने के कारण कुछ ट्रेनों का समय बदलना पड़ा।
गेट पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि शंभू बॉर्डर और रेलवे लाइन पर किसानों ने धरना देकर इसे बंद कर दिया है. इसके चलते डेराबस्सी से ट्रेनों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि पहले यहां रोजाना 50 से 60 ट्रेनें गुजरती थीं, लेकिन किसानों के धरने के कारण अब संख्या दोगुनी हो गई है. इस कारण कई बार रास्ता न होने के कारण वाहनों को बीच में ही रुकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज की ड्राइव काफी लंबी थी जिसके कारण गेट बंद रखना पड़ा.