सेवा में, श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना मडियांव लखनऊ। महोदय, निवेदन है कि प्रार्थी शादाब पुत्र रहमत अली निवा
सेवा में,श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना मडियांव लखनऊ।महोदय,निवेदन है कि प्रार्थी शादाब पुत्र रहमत अली निवासी शाहपुर थाना बुड्डूपुर जनपद बाराबंकी का मूल निवासी हैं प्रार्थी की शादी दिसम्बर 2019 को सलमा पुत्री सैय्यद अली निवासी गायत्रीनगर रहीमनगर थाना मडियांव लखनऊ के, साथ हुयी थी प्रार्थी अपनी पत्नी 16/04/2024 को अपनी ससूराल स्वयं छोडकर गया था प्रार्थी दिनांक 22/04/2024 को अपनी ससूराल अपनी पत्नी को लेने आया तो पत्नी की बडी बहन अफशा व पत्नी की मां खतीजा उर्फ हसीनून व साला दानिश व अनस लोग पत्नी को भेजने मे आनाकानी कर रहे है प्रार्थी के साथ गाली गलौज कर रहे है व डरा धमका रहे है व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे है और धमकी देकर कह रहे है कि साले दोबारा यहां आये तो जान से मरवा देगे वापस नही जाओगे प्रार्थी का दो पहिया वाहन भी जबरन अपनें पास रोक लिया है मांगने पर डरा धमका रहे है। ससूराल पक्ष का मो0न0-9628597301 है। जबकि प्रार्थी अपनी पत्नी को अपने घर लाना चाहता है और प्यार से रखना चाहता है।अतः श्रीमान जी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्जकर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे।मो0न0-8840408485दिनांक-23/04/2024प्रार्थीसादाब( शादाब पुत्र रहमत ) नि०-ग्राम शाहपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी