logo

अन्नपूर्णा देवी और कल्पना सोरेन 29 अप्रैल को दाखिल करेंगी नामांकन पत्र

रांचीl कोडरमा संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी 29 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इनके अलावा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन भी 29 अप्रैल को गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
अन्नपूर्णा देवी के नामांकन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे। कल्पना सोरेन के नामांकन में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और राज्य सरकार के कई मंत्रियों समेत जेएमएम के राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, गिरिडीह के विधायक सुदीप्य कुमार सोनू के अलावा कांग्रेस और राजद के कई नेता शामिल होंगे। जेएमएम के मुताबिक कल्पना सोरेन पर्चा दाखिल करने के बाद गांडेय विधानसभा क्षेत्र के पपरवाटांड में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की चुनावी सभा होगी।

105
2238 views