logo

मतदान दिवस की छुट्टी, मतदान करने के लिए होती है, उसका सही उपयोग करें : कलेक्टर मंदसौर


News By -9770027700

मंदसौर 24 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन्हीं गतिविधियों के अंतर्गत आज किटियानी के श्रीनिषादराज भवन में चुनावी चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सभी मतदाताओं से कहा कि मतदान दिवस के दिन मतदान करने के लिए शासकीय छुट्टी होती है, उस छुट्टी का सही उपयोग तभी होगा जब हम सब मतदान करेंगे। इसलिए सभी मतदान दिवस के दिन मतदान अवश्य करें। मतदान दिवस की छुट्टी का उपयोग मतदान दिवस के लिए ही करना चाहिए। एक-एक वोट से हमारा लोकतंत्र मजबूत होता है। इसलिए सभी लोग वोट की कीमत को जाने। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के अंतर्गत 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाता जो घर से बाहर नहीं आ सकते। जिनको चलने फिरने में दिक्कत होती है। ऐसे मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। इसके साथ ही हम सभी को बिना किसी प्रलोभन में आकर निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए।
इस दौरान कलेक्टर ने जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है तथा जो पहली बार मतदान करेंगे। उनका सम्मान किया गया। साथ ही बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई।

0
0 views