logo

कवि सम्मेलन एवं सात दिवसीय मेले का शुभारम्भ ।

धार शहर की ऐतिहासिक धरोहर भोजशाला प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुयी हैं । मंगलवार को हनुमान जी जयंती पर जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया । सबसे ज्यादा आकर्षक का केन्द्र धार शहर का खेडापति हनुमानजी रहा । मंदिर भोजशाला पर आधारित सजाया गया । हनुमानजी के हाथों में मां वाग्देवी को विराजित किया गया । भोजशाला में चल रहे सर्वे से प्रेरणा लेकर इस तरह की सजावट की गई । आगामी दिनो में धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा । 26 अप्रैल 2024 को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । इसमेँ देश के प्रसिद्ध कवि अपनी कविताओं की प्रस्तुति देगे ।

0
194 views