logo

आर्य भजनोपदेशक हुकमाराम आर्य का नौ दिवसीय वैदिक सत्संग का समापन केरला मे।

आर्य भजनोपदेशक हुकमाराम आर्य का नौ दिवसीय वैदिक सत्संग का समापन केरला में।

घेवरचन्द आर्य पाली
आर्य भजनोपदेशक हुकमाराम आर्य का नौ दिवसीय रात्रि कालीन वैदिक सत्संग का समापन केरला में आयोजित एक शाम महावीर हनुमान के नाम भजन संध्या के साथ समापन हुआ। यहां पर सभी भजनोपदेशको और प्रचारको का आर्य समाज प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य द्वारा स्वागत पट्टिका से सम्मान कर वैदिक सत्संग गुटका पुस्तकें भेट कर बहुमान किया गया।

वैदिक भजनोपदेशक हुकमाराम आर्य ने बताया कि प्रचार के तहत प्रथम दिन सर्वोदय नगर में भरत मीणा के आवास सत्संग व हवन, दूसरे दिन सर्वोदय नगर अशोक झुर्रियां के आवास पर, तीसरे दिन सुभाष नगर में पारस राठौड़ के यहां श्रदांजली सभा के अवसर पर, चोथा अर्जुन सेवा संस्थान नशा मुक्ति केंद्र पर, पंचम सरदार पटेल नगर मोहन महाराज के यहां, छष्टम् सुभाष नगर जोगिंदर राजपुरोहित के यहां, सप्तम हंस निर्वाण आश्रम पर महंत वोरानंद की शुभ निश्रा में वेद वेदांत सत्संग, अष्टम गाव रामपुरा रोहट महंत परशुराम गिरी की अध्यक्षता में जबकि नवमा और अन्तिम सत्सम केरला गांव में आयोजित एक शाम महावीर हनुमान के नाम पर भजन संध्या में शानदार भजनों को प्रस्तुतियां देकर हुआ।

आर्य भजनोउपदेशक हुकमाराम बंजारा ने बताया कि सत्संग का मुख्य उदेश्य वर्तमान में लोकसभा चुनाव में पूर्ण मतदाताओं को जागरूक करना, समाज को नशा मुक्त करना , आर्य समाज एवं महर्षि दयानंद की विचार धारा की उपयोगिता समझाकर, ईश्वर के वास्तविक स्वरूप की व्याख्या कर जनमानस को ढोग एवं पाखण्ड है बचाना है । जिससे जातिवाद का अन्त होकर भेदभाव रहित समाज की स्थापना का सपना साकार हो सके।

इस दौरान वरिष्ठ आर्य वीर एवं सम्भाग प्रभारी महेश बागड़ी, नरसिंह आर्य, गोरी शंकर शर्मा, ओमप्रकाश मेवाड़ा, प्रभुराम बंजारा, जसराज बंजारा, कैलाश आर्य ,ओमप्रकाश भाटी, सन्त पुनमदास महाराज का विशेष सहयोग रहा।

5
648 views