सपा सलेमपुर लोकसभा के उम्मीदवार रमाशंकर राजभर का भाटपार रानी में भव्य स्वागत: विजय गुप्ता संजय कुमार गुप्ता भाटपार
सपा सलेमपुर लोकसभा के उम्मीदवार रमाशंकर राजभर का भाटपार रानी में भव्य स्वागत: विजय गुप्ता संजय कुमार गुप्ताभाटपार रानी देवरिया/ उपनगर भाटपार रानी में समाजवादी पार्टी के लोकसभा के सांसद प्रत्याशी के उम्मीदवार व पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर का भाटपार रानी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता ने फूल माला एवं मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया एवं समाजवादी पार्टी के सांसद पद के उम्मीदवार रमाशंकर राजभर ने को पूर्ण विश्वास दिलाया की भाटपार रानी एवं हम सभी कार्यकर्ता गण आपके साथ है और हम लोग की जीत सुनिश्चित है पूर्व सांसद व लोकसभा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर ने स्वागत सम्मान में उमड़ी जनसमूह को देखते हुए कहा कि यह परिवर्तन का जन सैलाब है यहां पर यहां पर मुख्य रूप जनप्रिय पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय अभिषेक उपाध्यायअतुल राय समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल मद्धेशिया आलोक वर्मा सूर्य प्रकाश अमर मद्धेशिया जयप्रकाश बरनवाल संजय गुप्ता गुलाब मद्धेशिया परमेश्वर पटवा अनिल वर्मा गोल्डी वर्मा रवि गुप्ता संदीप गुप्ता पंकज मद्धेशिया पवन मदेशिया अखिलेश गुप्ता अवनीश मिश्रा मुन्ना सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख व्यासयादव रामाशंकर यादव एवं हजारों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे