logo

धनबाद से जीतेगी कांग्रेस= अनुपमा

धनबाद लोकसभा चुनाव अंतर्गत इण्डिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। अपने चुनावी क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुपमा सिंह ने कहा की वो मजदूर मसीहा स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की बहु है और उनसे बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा की पूरे बेरमो विधानसभा के किसी भी आम जन और व्यापारी से पूछ सकते है की कही भी किसी को किसी प्रकार से कभी तंग नही हुए। निर्भीक होकर सभी व्यापार करते है ,अगर मैं चुनाव जीत जाती हु तो धनबाद में भी भयमुक्त माहौल बनाऊंगी।इस दौरान आम लोगो में भी अनुपमा सिंह के प्रति लोगो में उत्साह देखा गया।

107
20945 views