logo

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल में मौत

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश)। विंढमगंज थाना क्षेत्र में गत दोपहर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी ससुराल में मौत हो गयी। युवक की पत्नी के मुताबिक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

 स्थानीय थाना क्षेत्र के केवल ग्राम पंचायत में गत दोपहर अपने ससुराल में ही राजेश गौड़ उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुमेर निवासी ग्राम नौडीहा थाना कोन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। थाने में दिए प्रार्थना पत्र में सरस्वती देवी पुत्र राम प्रसाद गौड़ निवासी केवल ग्राम ने कहा है कि, 'लगभग 10 वर्ष पूर्व ग्राम नौडीहा थाना क्षेत्र के निवासी राजेश गौड़  पुत्र स्वर्गीय सुमेर गौड़ के साथ उसकी शादी हुई थी। बीते सात माह से वह अपने पिता के यहां अपने 8 वर्ष की एक बच्ची के साथ रह रही थी। एक माह पूर्व उसके पति राजेश गौड़ भी यही आकर रहने लगे थे, जो आए दिन नशे मे धुत रहा करते थे।'

 प्रार्थना पत्र में सरस्वती ने कहा है कि, 'आज दोपहर के बाद जब वह स्नान कर रही थी। इसी बीच उसकी भौजाई घर की पोचाणा कर वापस घर में गयी तो देखा कि उसके पति घर के बड़ेर में साड़ी का फंदा बनाकर झूल गए हैं, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। आनन-फानन  में उन लोगों ने ही  फांसी के फंदे को काटकर नीचे उतारा और देखा कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है।'

 उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे  विंढमगंज थाना अध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने शव को अपने  कब्जे में लेकर पंचनामा के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा तथा कहा कि, 'शव की  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के बारे में कुछ कहना सही होगा।'

144
14716 views