logo

अंजली विश्वकर्मा व हर्षिता सिंह ने इंटर में 94.6 प्रतिशत अंक पाकर क्षेत्र एवं जनपद को किया, गौर्वन्तित



रसड़ा (बलिया) कौन कहता है इनके हौसला नही, मै तो कहता कि अगर पाने की ललक (लक्ष्य)है तो आखिरी मंजिलो तक ये जा सकते इन्हें कोई थोड़ा हौशला हफ्जाई करे बड़ा से बड़ा मंजिल पा सकते इनको कम न आका जाय समय समय पर ये सरस्वती लक्षमी दुर्गा झासी की रानी सब कुछ है। ये तो शिक्षण है अपना लक्ष्य बना ले तो शिखर की ऊँचाइयां पा सकते उक्त पंक्तिया भीमपुरा नम्बर १ क्षेत्र के गांव निवासी अंजली विश्वकर्मा व पुत्री पंकज व हर्षिता सिंह पुत्री बलवंत सिंह इन होनहार बच्चियों पर सटीक बैठती है। भीमपुरा नं०१क्षेत्र के बाबा गोरखनाथ इंटरमीडिएट कालेज के 12 वीं की होनहार व अंजली विश्वकर्मा पुत्री पंकज विश्वकर्मा मेधावी छात्रा अपनी शिक्षा के प्रति असीम मेधा कठिन परिश्रम से से यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की सत्र 2023-24 की परीक्षा मे 500 मे 473.5 अंक हासिल किया जिसे, 94.6 प्रतिशत अंक पाकर अपने क्षेत्र में अव्वल आने गौर्वन्तित किया वहीं दूसरी हर्षिता सिंह भी 500 में 473.5 पाकर 94.6 अंक दर्ज कराते हुए दोनो ने अपने क्षेत्र कालेज व जनपद का नाम रौशन किया।अंजली के पिता पंकज व बाबा ईश्वर चन्द विश्वकर्मा ने उसे पढ़ाई करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया करते थे मां भी गृहस्त कार्य में न लाकर पढंई मे सहयोग करती जिसे आज जनपद को गौरवन्तित के साथ प्रदेश में भी नौवा स्थान रही वहीं हर्षिता सिंह ने अच्छी पढ़ाई कर होनहार होने का परिचय दिया और माता पिता को भी यह एहसास कराया की बेटा से बेटिया कम नही। पूछे जाने पर ये मेधावी दोनो छात्रा ने बताया की माता पिता का व गुरूजनों का आशिर्बाद रहा है जिसे हमआज इस स्थान पर पहुंची ह अब आईएएस बनना है। इन मेधावी छात्रा को अध्यापक वृन्द व स्कूल प्रबंधन हंसनाथ सिंह ने मिठाई खिलाकर तथा फूल माला से स्वागत कर, सहयोग करने व पढ़ाई मे हर चुनौतियो में पूर्ण रूप से सहभागिता का भरोसा दिलाया है।

24
928 views