logo

जिले के सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों में 24 को आयोजित होगा विशेष कैम्प:जिलाधिकारी महराजगंज

*मतदाता पहचान पत्र बनाने को आगे आएं युवा : डीएम*

*जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे यूटुबर ब्लॉगर फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया को महराजगंज डीएम किया धन्यवाद*

महराजगंज ।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि आदर्श
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को मुकाम तक पहुंचाने के लिए जिला के युवा आगे आएं।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश
व समाज का भविष्य हैं। उन्हीं के हाथों में देश को संवारने का जिम्मा है। इसलिए हम सभी को मेहनत व लगन के साथ इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को मंजिल तक पहुंचाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे
जितने भी यूटुबर, ब्लॉगर,फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया हैं। हम उनसे अनुरोध
किया है कि आदर्श लोकसभा इसे चुनाव 2024 में होने वाला है। 70 फीसदी मतदान को सफल बनाने के लिये आगे आएं।
उन्होंने ने कहा कि मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जो जिला प्रसाशन का सहयोग कर रहे हैं, उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देते है।
उन्होंने ने कहा कि अभी हमने एक तत्काल में सर्वे कराया था।जिले में कितने ऐसे रहने वाले हैं,जो 18 साल से ऊपर हैं। उनका
मतदाता पहचान पत्र नही बना है।जिनकी संख्या लगभग 1500 से अधिक है । उनका अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है।जबकि महराजगंज जिले के रहने
वाले हैं। उनका मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए जिले के सभी नगर पालिका, नगर पंचायतों में 24 अप्रैल को एक विशेष कैम्प
का आयोजन किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने पूरे जनपद के मतदाता पहचान पत्र से वंचित
लोग और जितने भी यूथ हैं, वह विशेष कैम्प में पहुंच कर फॉर्म भरें और मतदाता पहचान पत्र बनवाएं।डीएम ने कहा कि अपना पहचान पत्र बनवाएं बल्कि मतदान पत्र से वंचित युवाओं को जागरूक करें।

43
1902 views