logo

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आने वाले फोर्स के रूकने की हो समुचित व्यवस्था

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्कूलो के प्रबन्धको/प्रधानाचार्यो की
बैठककर दिया आवश्यक दिशा निर्देश


मीरजापुर 22 अप्रैल 2024- जनपद में आगामी एक जून 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 होना निर्धारित हैं। निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत बाहरी जनपदो से आने वाले पुलिस, पी0ए0सी0, होमगार्ड, पैरा मिलिट्री फोर्स व अन्य फोर्स के रूकने की व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आज जनपद के चिन्हित इण्टरमीडिएट व डिग्री कालेज स्कूलों के प्रबन्धको व प्रधानाचार्यो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फोर्स के रूकने के लिये चिन्हित सभी विद्यालयों में जनरेटर चालू हालत में हो तथा विद्यालयों के शौचालय यदि गड़बड़ हो तो प्रबन्धक उसे सही करा लें। उन्होने बैठक में उपस्थित मुख्य राजस्व अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि सभी विद्यालयों में उपलब्ध शौचालयों की संख्या तत्काल प्राप्त कर ले तथा यदि वहां पर रूकने वाले फोर्स की संख्या के सापेक्ष और शौचालय की आवश्यकता हो तो जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से अस्थायी शौचालय बनवाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि पेयजल की व्यवस्था भी पर्याप्त उपलब्ध करायी जाए, सभी कमरो में प्रकाश व्यवस्था व पंखा उपलब्ध होने चाहिये यदि न हो तो स्कूल प्रबन्धक द्वारा इसे तत्काल सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि बाहर से आने वाले पुलिस फोर्स के रूकने के स्थान पर सभी जनपयोगी सुविधाए उपलब्ध होनी चाहियें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन विद्यालयों में जनरेटर की व्यवस्था नही है वह स्कूल प्रबन्धक के द्वारा करा ली जाए। पुलिस व अन्य फोर्स के रूकने तक के लिये जनरेटर मे ंडीजल की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा कराया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, सभी क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, व स्कूलो प्रबन्धक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहें।

0
784 views