logo

कानपुर प्रेस क्लब और पुलिस कमिशनरेट द्वारा मतदान जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित



" चुनाव का पर्व देश का गर्व " चुनाव आयोग इस बार लोकसभा चुनाव को एक पर्व के रूप में मन रहा है ।
चुनाव आयोग हर सम्भव प्रयास कर रहा है कि अबकी मतदान प्रतिशत पिछली बार से अधिक हो ।
इसी कड़ी में चौथे चरण के चुनाव में अपनी भूमिका के महत्व और जिम्मेदारी के तहत कानपुर प्रेस क्लब और कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने संयुक्त प्रयास के तहत आज मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आहूत किया । ब्रह्मानंद डिग्री कॉलेज में हुए इस कार्यक्रम में मतदान में प्रति जागरूकता बढ़ाने और एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प भी लिया गया । खास तौर पर प्रथम बार मतदान करने वाले नवयुवकों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया । मुख्य आयोजक प्राचार्य विवेक द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अवनीश दीक्षित, पत्रकार कुशाग्र पांडेय आदि कलमकार मौजूद रहे । जनतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कानपुर प्रेस क्लब ने कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ संयुक्त भूमिका में मतदान जगरूलता के लिए सक्रिय भूमिका निभाई । सभी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपनी सहभागिता को जिम्मेदारी के साथ निभाने का संकल्प लिया की सबसे3 पहले मतदान फिर बाकी काम । पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कानपुर प्रेस क्लब पदादिकरियों की सराहना की और उन्हें विश्वास दिलाया कि कानपुर पुलिस चुनाव को निष्पक्ष और शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रयास करेगी साथ ही साथ मतदान के लिए प्रेरित भी करेगी
मोके पर अपर पुलिस आयुक्त हरीश चन्द्र व सहायक पुलिस आयुक्त लाइन अंजलि विशकर्मा एवं
कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष
सरस बाजपेयी , महामंत्री शैलेंशअवस्थी मौजूद रहे
(श्याम गौड़ )
सदस्य कानपुर प्रेस क्लब

37
3560 views