logo

मुरादाबाद रस्तोगी मोटर पार्टस की दुकान में घुसा 5 फीट लंबा सांप, सर्प विशेषज्ञ ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

मुरादाबाद-21/04/2024 शहर के गांधीनगर क्षेत्र में स्थित रोडवेज के सामने रस्तोगी मोटर पार्टस की दुकान में 5 फीट लंबा सांप दिखने के बाद हड़कंप मच गया। दुकान के लोग एक बार तो दहशत में आ गए। बाद में उन्होंने वन विभाग और वन्य जीव प्रेमी से संपर्क किया। औरवन्य जीव प्रेमी फिरोज आलम मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया। यह सांप करीब 5 फीट लंबा था और दुकान में बनी रेक के पीछे छिप गया था। सांप को रेस्क्यू करने के बाद दुकान मालिक के साथ ही पडोसी दुकानदारों के लोगों ने भी राहत की सांस ली। मुरादाबाद के रोडवेज के सामने स्थित रस्तोगी मोटर पार्टस की दुकान में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब दुकान में एक 5 फीट लंबा सांप घुस आया। जिसे देखते ही दुकान संचालक और वहां मौजूद ग्राहक बाहर आ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने तुरंत ही सर्प विशेषज्ञ को दुकान में सांप होने की सूचना दी वहीं, मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ ने करीब तीस मिनट में सांप का रेस्क्यू किया। फिर उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दुकान में घुसा सांप धामन प्रजाति का है जो कि जहरीला नहीं होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मोटर पार्टस की दुकान अशवनी कुमार रस्तोगी की है। वहीं, जब वह रविवार को अपनी दुकान में सामान दे रहे थे, इसी दौरान रैक के पास उन्होंने एक बड़ा सांप देखा। जिसे देख वो एकदम से घबरा गए और दुकान से बाहर निकल आए। इधर, सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ फिरोज आलम ने सांप का रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि यह सांप धामन प्रजाति का है। इस रेट स्नेक और घोड़ापछाड़ भी कहते हैं। सर्प विशेषज्ञ के मुताबिक, यह सांप जहरीला नहीं होता है। और फिर उसे डियर पार्क के जंगल में छोड़ दिया गया

10
3180 views