logo

आओ हम सब मिल मतदान करें

बुलन्दशहर

अपील

आओ हम सब मिल मतदान करें

सबसे बड़ा अधिकार मिला है
हम सबको संविधान से
चुनते हैं अपनी सरकार
वोट देकर सम्मान से।

हम सबका कर्तव्य यही है
लोकतंत्र की जीत यही है
घर से निकल कर बूथ चलेंगे
हम सब मिल मतदान करेंगे।

लोकतंत्र में जनता राजा
जनता से ही शासन तंत्र
हमको ये सम्मान मिला है
सर्वोच्च व्यवस्था लोकतंत्र।

निकल कर घर से-
हमको बूथ जाना है
हमें मतदान करना है
हमें सरकार चुनना है।

न कोई आलस्य, न ही बहाना
हम सबको कर्तव्य निभाना
लोकतंत्र का मान रखेंगे
हम अपना मतदान करेंगे।

हम सब मिल मतदान करेंगे
सबसे बङा हम दान करेंगे
लोकतंत्र के महापर्व में
हम सब मिल प्रतिभाग करेंगे।

धर्मजीत त्रिपाठी
अपर मुख्य अधिकारी
जिला पंचायत बुलंदशहर।

16
1719 views