आओ हम सब मिल मतदान करें
बुलन्दशहर
अपील
आओ हम सब मिल मतदान करें
सबसे बड़ा अधिकार मिला है
हम सबको संविधान से
चुनते हैं अपनी सरकार
वोट देकर सम्मान से।
हम सबका कर्तव्य यही है
लोकतंत्र की जीत यही है
घर से निकल कर बूथ चलेंगे
हम सब मिल मतदान करेंगे।
लोकतंत्र में जनता राजा
जनता से ही शासन तंत्र
हमको ये सम्मान मिला है
सर्वोच्च व्यवस्था लोकतंत्र।
निकल कर घर से-
हमको बूथ जाना है
हमें मतदान करना है
हमें सरकार चुनना है।
न कोई आलस्य, न ही बहाना
हम सबको कर्तव्य निभाना
लोकतंत्र का मान रखेंगे
हम अपना मतदान करेंगे।
हम सब मिल मतदान करेंगे
सबसे बङा हम दान करेंगे
लोकतंत्र के महापर्व में
हम सब मिल प्रतिभाग करेंगे।
धर्मजीत त्रिपाठी
अपर मुख्य अधिकारी
जिला पंचायत बुलंदशहर।