बुरहानपुर के मदर केयर क्लिनिक नामक संस्थान के BUMS डॉ० द्वारा अवैध क्लिनिक/निजी नर्सिंग होम निर्माण करने पर सामाजिक कार्यकर्ता अंसार द्वारा शिकायत दर्ज
बुरहानपुर जिला अंतर्गत बुरहानपुर शहर के निकट बैरी मैदान स्थित मदर केयर क्लिनिक नामक संस्थान का संचालन BUMS डॉ० नजमीन कुरेशी के द्वारा किया जा रहा हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार उपरोक्त क्लिनिक में एलोपैथिक एवं आधुनिक दवाओं का प्रयोग किया जा रहा हैं,जबकि यूनानी चिकित्सक को यूनानी के इलावा किसी प्रकार का दवाई या इंजेक्शन का प्रयोग करना सख्त मना हैं। उपरोक्त डॉक्टर के द्वारा विधि विरुद्ध कार्य किए जाने का आरोप शिकायतकर्ता के द्वारा लगाया गया हैं।
उक्त मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिशोसिया से पूछने पर बताया कि शिकायतकर्ता अंसार खां के लिखित आवेदन के आधार पर जांच टीम गठित किया गया हैं,बहुत जल्द जांच कर नियमित कार्यवाही किया जाएगा।