श्री सर्वेश्वरी समूह ने मेदिनीनगर के बाइपास रोड में खोला पनशाला
मेदिनीनगर- श्री सर्वेश्वरी समूह की डालटनगंज शाखा द्वारा पनशाला खोला गया।पनशाला मेदिनीनगर के बाइपास रोड में स्थित ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल परिसर में खोला गया।इसकी शुरूआत समूह के स्थानीय शाखा की उपाध्यक्ष सह ब्राइट लैंड स्कूल की चैयरमैन रागिनी राय ने परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम और गुरू पद संभव राम जी की पूजा अर्चना कर की। मौके पर श्रीमति राय ने कहा कि परमपूज्य अघोरेश्वर भगवान राम ने मानव सेवा को ही सबसे बडा धर्म बताया है। पलामू में भीषण गर्मी पड रही है। जैसा कि एक्सपर्ट कह रहे है उसके मुताबिक इस साल जलवायु परिवर्तन के कारण अन्य वर्षों की तुलना में इस साल अधिक गर्मी पडेगी। ऐसे में पनशाला खुलने से आम लोगों को राहत मिलेगा। श्रीमति राय ने कहा समूह सेवा के 19 सूत्री लक्ष्य को लेकर निरंतर काम कर रही है। समूह अध्यात्म के साथ समाज में सेवा का बेहतर वातावरण कायम करने के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है। मौके पर समूह के स्थानीय शाखा के व्यवस्थापक योगेंन्द्र सिंह