logo

एल & टी के कार्य मे लेट लतीफी

एल & टी के कार्य मे लेट लतीफी । मकराना शहर के जोन न .8 नगर परिषद के व वार्ड न .44 के पार्षद निरमा फूलचन्द परेवा ने एल & टी के कार्य के प्रति नाराजगी जाहिर की है। पार्षद परेवा ने वार्ड न. 44 में लगभग दो माह पूर्व एच.एस.सी. को आई . सी . से जोड़ा गया जिसमे सड़क को जगह जगह से दो माह पूर्व तोड़ा गया था । पूरे वार्ड मे जगह खढ़े हो रखे है जिसके दुपहियो वाहन के साथ राहगीरो को भी अनेक प्रकार की समस्याओं से जुझना पड़ा रहा है। कई बार विद्यालय जाते समय विद्यार्थियो के पैर गढे मे गिर जाते है उससे चोटिल हो जाते है। क्षेत्रवासियो मे कार्य मे देरी के कारण आक्रोश है वही पार्षद परेवा ने बताया ने उनके क्षेत्र मे पेज वर्क, सड़क निर्माण, हाऊस कनेक्शन आदि कार्य लम्बित है। जिन्हे शीघ्र पूर्ण करने की गुहार लगाई है ।

115
1853 views