होमवर्क नहीं किया...टीचर ने चम्मच से दो बच्चों को दागा:प्रिंसिपल बोले- नहीं है जानकारी, आरोपी शिक्षक फरार
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के शिक्षक ने दो छोटे बच्चों को चम्मच गर्म कर दाग दिया। बच्चें चीखते रहें। स्कूल के बाकी शिक्षकों और प्रिंसिपल भी इस बात से अनजान हैं। बच्चे जब अपने घर गए और सारी बात अपने घर वालों को बताया, तो परिजनों ने स्कूल में फोन किया, लेकिन स्कूल की तरफ से इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया। वहीं अब परिजनों ने कंकड़बाग थाने में आरोपी स्कूली टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।