logo

मिनटों में किसान का सारा अनाज जलकर हुआ राख

खबर से है जहां एक गेहूं के खेत मैं भीषण आग लगी है आग इतनी भयानक थी कि चंद मिनट में ही आग ने एक विकराल रूप धारण कर लिया आग की ऊंची ऊंची लंबी लंबी लापटें देखकर नजदीक गांव के सैकड़ो ग्रामीण किसान घटनास्थल की तरफ दौड़े लेकिन तब तक सब कुछ तबाह हो चुका था लेकिन ग्रामीण किसानों ने देरी न करते हुए अपने-अपने खेतों में पहुंचकर अपनी अपनी फैसले बचा ली आग इतनी विकराल थी कि उसके चपेट में जो भी आए उसे तबाह कर दे मौके पर भागकर आए ग्रामीण किसानों ने आग पर काबू पाने के लिए बड़ी मशक्कत की लेकिन आग पर काबू न पा सके तो मौके से देरी न करते हुए फायर ब्रिगेड को फोन किया सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड विकराल रूप धारण आग पर काबू पाया टाटा फायर ब्रिगेड के साथ-साथ डायल 112 तथा स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची जहां किसान तथा उसके परिजन अपना सर पटक पटक कर विल्लाप कर रहे थे किसान द्वारा पूछने पर पता चला कि उसे कुछ नहीं मालूम की आग कैसे लगी थी किसान ने बताया कि मैं खेत में ही दूसरी तरफ अपनी गेहूं की फसल को इकट्ठा कर रहा था और वापस लौटा तो मैंने देखा कि इकट्ठा की हुई फसल में भीषण आग लगी है और में चीखता चिल्लाता गांव की ओर भागा तो सैकड़ो ग्रामीण किसान मेरी मदद के लिए आये लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वह आग पर काबू नहीं पा सके और चंद मिनट में ही मेरी फसल जलकर राख हो गई जिसमें किसान का लगभग 7 से 8 बीघा गेहूं की फसल का नुकसान हुआ हैं

0
0 views