logo

चुनाव-लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त और सफलता की कसौटी भी है, अतः प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हो जाता है कि वह उसके प्रति सावधान रहे।

लोकसभा चुनाव को लेकर सतरंगी सप्ताह का आगाज हुआ जिस के तहत 26 अप्रेल को सत प्रशितत मतदान के लिए स्वीप एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत अभिलाषा एड सोसाइटी के द्वारा संचालित “अभिलाषा सम्बलन योजना” के माध्यम से एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांचोटा पीइईओ सर्किल के अधीन अधिनस्थ विद्यालय राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पांचोटा , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तरवाड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रतापगढ़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया प्रतापगढ़ सभी विधालयो द्वारा संयुक्त रूप से रेली गली मोह्लो से निकाली गई एवं मतदान में अपनी भागीदारी निर्वाह करने की सपथ दिलाई गई साथ ही अभिलाषा एड सोसाइटी द्वारा आंबेडकर जयंती एवं मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत बाल प्रतियोगिता मेले का आयोजन किया गया जिसके तहत मेहंदी रचाना, रंगोली, सामान्य ज्ञान, चित्रकला, निबन्ध, नृत्य, गुब्बारा फोड़, कब्बडी, म्यूजिक चेअर, लेमन रेस, कविता-पाठ एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता मेला आयोजित किया गया I

श्रीमान पीइईओ सोहन लाल ने बताया कि-चुनाव लोकतंत्र के नागरिकों को पाँच वर्षों में एक बार अवसर देते हैं, योग्य और ईमानदार लोगों या दलों को शासन सूत्र संचालन की बागडोर सौंपी जा सके। राजनीतिक दलों और नेताओं को उनकी गफलत के लिए सबक सिखाया और जागरूकता के लिए विश्वास प्रदान किया जा सके। लोकतंत्र की सफलता के लिए सही राजनीति और लोगों का, उचित योजनाओं का चयन एवं विकास सम्भव हो सके। यह वह अवसर होता है कि जब विगत वर्षों की नीति और योजनागत सफलताओं-असफलताओं का लेखा-जोखा करके नवीन की भूमिका बांधी जा सके।

इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ अविनाश राठौड़ ने बताया कि- चुनाव, क्योंकि लोकतंत्र की अनिवार्य शर्त और सफलता की कसौटी भी है, अतः प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य हो जाता है कि वह उसके प्रति सावधान रहे। कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ लोग यह सोचकर चुनावों के समय मत प्रयोग नहीं भी करते कि हमारे एक मत के न डलने से क्या बनने-बिगड़ने वाला है? पर वस्तुतः बात ऐसी नहीं। कई बार हार-जीत का निर्णय केवल एक ही वोट पर निर्भर हुआ करता है। हमारे एक वोट के न डालने से अच्छा उम्मीदवार हार और अयाचित उम्मीदवार जीत सकता है। मान लो, हमारी तरह यदि अन्य कई लोग भी वोट न डालने की मानसिकता बनाकर बैठ जाएं तब चुनाव क्या एक खिलवाड़ बनकर नहीं रह जाएगा। सजग सावधान और जागरूक मतदाता ही चुनावों को सार्थक बनाने की भूमिका निभा सकता है। अतः अपने मत का प्रयोग अवश्य, परन्तु सोच-समझकर करना चाहिए।

कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में संस्थान जिला प्रभारी शेषमल रांगी,दिनेश कुमार गर्ग , श्री सोहन लाल प्रधानाचार्य, श्रीमति मंजू चोबदार व्याख्याता, श्री नरपत सिंह, श्री भागीरथ सिंह, श्री सौरभ, श्री मुकेश मेघवंशी,कुलदीप सिंह वरिष्ठ अध्यापक, मदन सिंह, जितेंद्र मीना,हरी सिंह अध्यापक रमेश चंद्र गुर्जर पीटीआई पुष्पेंद्र मीना कनिष्ठ सहायक, दिनेश जांगिड,मांगी लाल, गोविंद प्रसाद, कमल सिंह, सुमन , रमेश कुमार ,सरदार सिंह , नीतू शर्मा , संगीता कुमारी ,सरोज , सीमा , मुन्नी देवी , ममता कुमारी एवं बालक बालिकाओ के अभिभावक और गणमान्य नागरिक एवं प्रबुधजन उपस्थित रहे I

0
1405 views