logo

*एक ऐसा गांव जहां हुआ 100 फीसदी मतदान*



मध्य प्रदेश के शहड़ोल लोकसभा सीट का एक मतदान केंद्र काफी सुर्खियों में है। यहां सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 4 बजे तक शत प्रतिशत मतदान हो गया। शहडोल लोकसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 277 में शाम 4 बजे ही 100 प्रतिशत वोटिंग हो गई। यहां लोगों ने सारे जरूरी काम छोड़कर सबसे पहले वोट डाला और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाई। शहड़ोल लोकसभा चुनाव की जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र क्रमांक 277 चंदनिया खुर्द के मतदान केंद्र में मतदाताओं ने 100 फीसदी मतदान किया।
कुल 337 मतदाताओं में 159 पुरुष और 178 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया ।
ग्राम सहायक समेत अधिकारियों की 100 मतदान होने में महत्वपूर्ण भूमिका थी। ग्राम सहायक लोगों के घर-घर गए और ग्रामीणों को समझाया। कोई ग्रामीण महुआ इकट्ठा कर रहा था और कोई गेहूं की फसल काट रहा था। उन्हें समझाया गया कि पहले वह मतदान करें और उसके बाद अपने दैनिक जीवन के कामों को करें।

5
1563 views