logo

करनाल: इंद्री रोड स्टेट हाईवे पर टैम्पू व ट्राले की टक्कर, तीन की मौत

करनाल (हरियाणा)। इन्द्री रोड स्टेट हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में दो किसानों समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।

प्राप्त विवरण के मुताबिक करनाल के इंद्री रोड पर स्टेट हाइवे पर एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्राले ने टैम्पू को रौंद दिया, जिससे दो किसानों और एक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त टैम्पू खराब हो चुका था और उसे साइड में खड़ा करके उसमें बैठे किसान और ड्राइवर उसकी मरम्मत करने में जुटे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि हिमाचल से टमाटर की फसल को भरकर किसान दिल्ली की नरेला मंडी में बेचने के लिए जा रहे थे। रास्ते में रंबा के पास टैम्पू में कुछ खराबी आ गई तो किसान व ड्राइवर उसकी मरम्मत करने के लिए उतरे थे। उसी वक्त पीछे से ट्राले ने टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के रहने वाले किसान रामशरण उर्फ गोलू व उसका एक साथी तथा किराए के एक टैम्पू ड्राइवर के रूप में हुई है।


घटना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज  भिजवाया है। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

153
16530 views