logo

Gateway international School Baghpat Music Activity

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत
जिसमें भिन्न-भिन्न प्रकार की कलाओं की छात्रों में कोई कमी नहीं है यहां से छोटे-छोटे बच्चे एक अद्भुत कला के साथ अपना प्रदर्शन करते हैं वह बागपत जिला ही नहीं राज्य स्तरीय स्पर्धा में भी हिस्सा लेते हैं और प्रथम पुरस्कार से सम्मानित होकर अपने मां-बाप का नाम रोशन करते हैं आप इस वीडियो के माध्यम से देख ही रहे होंगे कि एक छोटा बच्चा जो कक्षा 5 का छात्र है तबला कितने अनोखिक ढंग से प्रस्तुत कर रहा है इस छात्रा का नाम आयुष्मान है केवल आयुष्मान ही नहीं अन्य बच्चे भी बहुत अच्छे तरीके से तबला व अन्य वादन यंत्र को सीख रहें वह मॉर्निंग असेंबली में बहुत अच्छी प्रस्तुति करते हैं वह ईश्वर का गुणगान करते हैं जिसमें शिक्षक चक्षु कुमार व शिक्षक सूरज कुमार बड़े ही अच्छे ढंग से बच्चों को संगीत ट्रेनिंग दे रहे हैं व अभ्यास ककरा रहे हैं..... गेटवे स्कूल बागपत....

44
53504 views