logo

बैलगाड़ी में निकाली दूल्हे की बारात, सड़क पर तस्वीर लेते दिखे लोग

पलारी।आज के मार्डन जमाने मे जहां लोग अपने शादी को युनीक बनाने मे तरह तरह इँतजाम करते है मँहगी कार्ड छपवाते है लक्जरी गाड़ीयो से बारात जाना पसँद करते हैं उस पर महँगी साज सज्जा और खाने पीने मे लाखो रूपये खर्च कर देते हैं वही सँसार के मार्डन जमाने को धता बताते हुए नगर पलारी के वर्मा परिवार द्वारा बैलगाड़ी से बारात निकालकल मिशाल पेश की है बारात के आगे आगे पारँपरिक गढवा बाजा मे परी के साथ बाराती नाच रहे थे।मौका था नगर के वार्ड नं 10 के रहवासी स्व. हेमकुमार वर्मा के पुत्र लक्ष्मण वर्मा के सँग गाँधी चौक निवासी बेदकुमार वर्मा की पुत्री हीना वर्मा की शादी का। नगरवासी भी दुल्हे को बैलगाड़ी से बारात निकाले जाने को लेकर उत्सुकता से देख रहे थे तथा लोग बारात का स्वागत करते हुए फोटो भी खीच रहे थे बाराती बनकर नगर पँचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा शामिल हुए इस माँगलिक अवसर पर नगर पँचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा ने कहा कि फिजूल खर्ची से बचने बैलगाड़ी से बारात निकालना सराहनीय है हमारे पूर्वजो का भी 30-35 साल पहले बैल गाड़ी से ही बारात जाने का साधन था कहावत है कि पुराना दौर फिर से आता है।

257
12286 views