logo

विक्रम ( पटना - बिहार ) से breaking न्यूज़

आज विक्रम प्रखंड के शिवगढ़ गाँव और आस पास के गाँव जैसे गोविन्दपुर , दतियाना इन सभी गाँव में भीषण आग लगने से काफ़ी मात्रा में गेहूं के फसल जल कर सब ख़त्म हो गया ।।
fire tendors को समय पे नहीं आ पाने तथा यहाँ अच्छी व्यवस्था नहीं होने के कारण काफ़ी नुक़सान का सामना करना पारा गाँव के किसानों को और हम सभी लोगो के लिए ये बहुत दुख की बात है इस तरह की परिस्थिति में हम लोग मदद करने में असमर्थ हो जाते है ।
अतः बिक्रम प्रखंड के सभी अपर अधिकारी तथा सरकार से निवेदन करना चहाते है की जिनलोगों की भी नुक़सान हुई है सरकार के तरफ़ से उन्हें उचित मूववाजा दी जाये और उचित व्यवस्था भी की जाये ताकि आगे इस तरह की नुक़सान ना हो पाये और fire tendors की उचित व्यवस्था की जाये ।।
🙏 जय हिन्द

24
2662 views