विक्रम( पटना बिहार ) से breaking न्यूज़
आज bihta प्रखंड के शिवगढ़ गाँव तथा आस पास के गाँव गोविन्दपुर , दतियाना गाँव में गेहूं फसल में भयंकर आग लगने से बहुत सारे लोगो की फसल आज जल गए है ।bihta में अग्नि tendors की अच्छी और सही समय से उचित व्यवस्था नहीं हो पाने से बहुत सारे लोगो को तकलीफ़ों से गुजरना परा और अत्यधिक मात्रा में फसल जल कर बर्बाद हो गया है । अतः सरकार से तथा बिक्रम प्रखंड के सभी अपर अधिकारियों से अनुरोध है की नुक़सान हुए सभी लोगो को सरकार के द्वारा उचित मूववजा करायी जाये और आगे इन सभी व्यवस्था को सुचारू रूप से सही किया जाये ताकि आगे इस तरह की समस्या का उचित समाधान हो सके ।।